After about 3 months, the prayers of mosques were performed in mosques. People followed the society by following social distancing. In Purnia's Mehboob Khan Tola Zama Mosque, there was also the joy of people offering prayers with the Jamaat. During this time the mosque was also sanitized before the Namaz and after the Namaz. Children younger than 10 years and elderly for 65 years were prohibited from visiting the mosque. People were instructed to stand on the black mark every one meter in the mosque.
करीब 3 महीने के बाद मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की गई । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने जमात खड़ी की । पुर्णिया के मेहबूब खान टोला ज़मा मस्जिद में फिर से लोगों में जमात के साथ जुमा की नमाज़ अदा करने की खुशी भी दिखी । इस दरमियान नमाज़ से पहले और नमाज़ के बाद मस्जिद को सेनेटाइज भी किया गया । मस्जिद में 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से बुजुर्ग को मस्जिद आने की मनाही थी । मस्जिद में हर एक मीटर की दूरी पर काले निशान पर लोगों को खड़े होने की हिदायत दी गयी थी
#Bihar #Mosques #FridayNamaz